BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह का राखड़ पाइप फूट,एक एकड़ जमीन में फैला राखयुक्त पानी

CG JAGRAN.COM/कोरबा के बुधवारी में संचालित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह का राखड़ पाईप लाईन शनिवार की दोपहर 1 बजे रिस्दी और झगरहा के मध्य फूट गया। पाइप लाईन के फूट जाने से राखड़युक्त पानी का हैवी लिकेज होने लगा। इस घटना के कारण एक एकड़ जमीन पर राखड़ का फैलाव हो गया। पाईप लाईन के फूट जाने से पास में मौजूद तालाब भी राख युक्त पानी से पट गया। पांच घंटे तक राख युक्त पानी का स्त्राव होता रहा,लेकिन उसे दुरुस्त करने को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया गया। इस घटना को लेकर प्लांट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है,जिसके कारण स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है। लोगों का कहना है,कि इस तरह का वाकया हमेशा होता रहता है,लेकिन उसे रोकने को लेकर प्रबंधन ध्यान नहीं देता।

Related Articles

Back to top button