
CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण हाथी के उत्पात से काफी परेशान है। हाथी लगातार ग्रामीणों के घर और फसलों को निशाना बना रहे हैं लेकिन वन विभाग उन्हें राहत प्रदान करने कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। ग्रामीणों की शिकायत है,कि उन्हें नुकसान का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। तराईमार गांव में रहने वाले एक परिवार की कुछ ऐसी ही दास्तां है। उन्होंने बताया,कि तीन महिने पहले हाथियों ने घर के बाड़ी में लगे गन्ना,केला सहित और भी कई फसलों को नुकसान पहुंचाया था। प्रशासन ने जांच प्रतिवेदन तो बनाया,लेकिन मुआवजा नहीं दिया। अब मुआवजा के लिए ग्रामीण दर दर की ठोंकरे खा रहा है।