
CG JAGRAN.COM/भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से मंगलसुत्र की चोरी करने वाली एक महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इससे पहले महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई की,फिर पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है जहां के गायत्री मंदिर में 108 कुंडीय महायज्ञ के अंतिम दिन भंडारा का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान महिला चोर एक महिला के गले से मंगलसुत्र की चोरी कर रही थी। भनक लगने पर महिला ने चोर को पकड़ लिया,फिर क्या था मौके पर मौजूद महिलाओं ने उसकी जमकर धुनाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया।