CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की कोयला खदानों से एक बार फिर से कोयला चोरी के मामले बढ़ने लगे है,जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया है। दीपका खदान से पिछले दो दिनों से भारी मात्रा में कोयला चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिनल रही थी,जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि आरोपी चोरी के कोयले को रेंकी,दर्राखांचा और चैनपुर के आसपास डंप कर रहे थे। पकड़े गए सभी आरोपियों का क्षेत्र में जुलूस निकाला गया फिर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।