CG JAGRAN.COM/फर्जी पुलिस बनकर भारी वाहन चालकों से पैसों की वसूली करने के मामले में कार्रवाई करते हुए कोरबा की कटघोरा पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जो एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी है। ढेलवाडीह बायपास मार्ग पर तड़के सुबह वाहन चालकों को डराने धमकाने के साथ ही जेल भेजने की धमकी देकर उनका भयादोहन कर पैसों की वसूली की जा रही थी। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वैसे ही मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।