
CG JAGRAN.COM/महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की मंशा से कोरबा शहर में खोली गई फ्लोरामैक्स कंपनी के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत को ध्यान में रखते हुए कोतवाली थाना कर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर अखिलेस सिंह को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। कंपनी के खिलाफ रोजाना जिले के अलग अलग क्षेत्रों से कलेक्टर और एसपी के पास पहुंच रही है। महिला समूह का गठन कर उन्हें अलग अलग फायनेंस कंपनी से लोन दिलवाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराकर आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के लक्ष्य पर कंपनी काम कर रही है लेकिन इस दौरान कंपनी पर आर्थिक अनियतता बरतने की शिकायत की गई,जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।