CG JAGRAN.COM/कोरबा शहर में संचालित हो रही दुकानों में मिलावट और गुणवत्ताहीन सामग्री धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। अपनी निजी स्वार्थों की सिद्धी के लिए संचालक आम जनता की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए है। जियो मार्ट सहित अन्य दुकानों में इस तरह का काम बिना किसी डर के किया जा रहा है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब खाद्य और औषणी प्रशासन विभाग ने दुकान में छापा मारा और खाद्य सामग्रियों के नमुने इकट्ठा कर उसकी जांच कराई गई,जो फेल हो गए,जिसके बाद विभाग दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है,कि दुकान का ऑर्गेनिक बेसन सहित अन्य सामानों के नमुने फेल हुआ है। इतना ही नहीं पर्यटन स्थल कॉफी पॉईंट में भी बिना लाईसेंस के कैफे चल रहा था।
Related Articles
रायगढ़ में धर्मांतरण को लेकर बवाल :प्रार्थना-सभा कराने पर हिंदू संगठन पहुंचा, लगाए जय श्री राम के नारे; पादरी को थाने ले गई पुलिस
November 10, 2024
राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने मचाय गदर,कार और माजदा को मारी टक्कर,मार्ग पर घंटो तक लगा रहा जाम
November 21, 2024