BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

मांदर की थाप में झूमते हुए नजर आए पूर्व गृहमंत्री,गणेश विसर्जन के दौरान दिखा अलग रुप

CG JAGRAN.COM/गणेश विसर्जन को लेकर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और रामपुर के पूर्व विधायक ननकीराम कंवर का भी अलग ही अंदाज देखने को मिला। गणेश विसर्जन के दौरान पूर्व विधायक ननकीराम कंवर हाथों में मांदर लेकर झूमते हुए नजर आए। कर्मा नर्तक दल के साथ उन्होंने जमकर ठुमके भी लगाए। एक बड़े जनप्रतिनिधी होने के साथ ही ननकीराम कंवर एक सादा जीवन जीते हैं,यही वजह है,कि वे आम जनता के साथ आसानी से घुल मिल जाते है। गणेश विसर्जन के दौरान उन्हें द्वारा मांदर बजाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button