CG JAGRAN.COM/प्रदेश के जांजगीर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है,जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। बोंगा पार में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर का सेवन कर लिया,जिससे चारों की मौत हो गई। बताया जा रहा है,कि बीती रात पंचराम यादव ने पत्नी और दो बेटों के साथ विषपान कर लिया,जिसके बाद पंचराम उसकी पत्नी और एक पुत्र की मौत तत्काल हो गई। जबकि गंभीर अवस्था में उसके दूसरे पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां से बिलासपुर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। ठेकेदार और फेब्रिकेशन का काम करने वाला पंचराम कर्ज के बोझ तले दबा था,शायद यही वजह है,कि उसने अपने ही हाथों अपना पूरा परिवार समाप्त कर लिया। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
Check Also
Close