CG JAGARN.COM/कोरबा के बालको क्षेत्र में आने वाले दिनों में विकास की गंगा बहाई जाएगी। 45 करोड़ 15 लाख रुपयों के लागत से क्षेत्र के आठ वार्डों में कई तरह के विकास कार्य किए जाएंगे। प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने गुरुवार को 3 बजे विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इन विकास कार्यों में सीसी सड़क बनाई जाएगी,नाली का निर्माण किया जाएगा,सामुदायिक भवन बनाए जाने के साथ ही मंच का निर्माण किया जाएगा। इंदिरा नगर में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री लखनलाल ने कहा,कि क्षेत्र के विकाय कार्यो के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close