CG JAGRAN.COM/कोरबा में जीएसटी का छापा पड़ा है। चार वाहनों में आई टीम ने बुधवार की रात कोरबा मुख्य मार्केट में संचालित ज्योति इलेक्ट्रानिक्स में छापा मारा। विभाग की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है। जीएसटी की टीम ने दुकान के सभी दस्तावेजों की जांच की। संचालक पवन अग्रवाल से भी विस्तृत पूछताछ की गई है। देर रात तक विभाग की कार्रवाई चलती रही,जिससे क्षेत्र में गहमा गहमी की स्थिती बनी रही।
Related Articles
आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन दिनांक 8 अक्टूबर 2024 मंगलवार को मध्यान्ह 1 बजे से होटल टॉप इन टाउन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जेंड्रा डिवीजन बैंगलोर के संयुक्त तत्वाधान में मधुमेह जन्य यकृत रोग पर विशेष संभाषा परिषद के रूप में आयोजित है।
October 7, 2024
Check Also
Close