
CG JAGRAN.COM/हरदी बाजार हरदी बाजार तहसील अंतर्गत बुधवार 4 दिसंबर को ग्राम अड़ीकछार से पाली तरफ जाते हुए मेटाडोर क्रमांक CG. 10 CM. 7725 में 15 क्विंटल धान बिना वैध अनुमति के परिवहन करते पाए जाने पर तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा, नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी एवं पाली नायब तहसीलदार द्वारा संयुक्त कारवाही करते हुए धान सहित वाहन को जप्त कर थाना हरदी बाजार के सुपुर्द किया गया