CG JAGRAN.COM/कोरबा के ग्राम अमगांव और दर्राखांचा में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों दहशत के साए में जीने को मजबूर है। एसईसीएल प्रबंधन की मनमानी के कारण उनका जीना दुश्वार हो गया है। खदान में कोयला उत्पादन के लिए किए जाने वाली हैवी ब्लास्टिंग के कारण उनके घर टूट फूट रहे है। बारुद में होने वाले विस्फोट के कारण पत्थर और बोल्डर घरों की छत को तोड़ रहे है। पिछले कई दिनों से इस तरह की समस्या कायम है,जिसका स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है। परेशान ग्रामीणों ने गेवरा खदान के अमगांव फेस में ब्लास्टिंग का काम रुकवा दिया। ग्रामीण काफी देर तक खदान के भीतर ही जमें रहे लेकिन प्रबंधन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा,हालांकि ठेका कंपनी कलिंग के कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जरुर किया लेकिन बात नहीं बनी।
Related Articles
Check Also
Close