CG JAGRAN.COM/कोरबा में बुधवारी वीआईपी मार्ग पर बीती रात जबरदस्त हादसा हुआ। बुधवारी से आईटीआई चौक की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अंधरीकछार स्कूल के पास एक होर्डिंग को टक्कर मारते हुए नाली में जा पलटी। रात करीब साढ़े दस बजे हादसा हुआ। हादसे में चालक के साथ क्या हुआ इस बात का पता नहीं चल सका है। सुबह होते ही लोगों की भीड़ा मौके पर जुट गई। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है,जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Related Articles
मेडिकल कॉलज जिला अस्पताल के कर्मचारियों की संवेदनहीनता उजागर,हादसे में घायल युवक तड़पता रहा एंबुलेंस में,किसी ने अस्पताल पहुंचाने की नहीं उठाई जहमत
September 21, 2024
कोरबा में जारी है रेत का काला कारोबार,रेत माफिया बिना किसी डर के कर रहे अवैध कारोबार,विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता की आशंका। देखिए वीडियो।
November 14, 2024