
CG JAGRAN.COM/प्रदेश के धमतरी जिले में अर्जुनी थानांतर्गत एक जबरदस्त हादसा हुआ। कोलयारी गांव के पास गिट्टी से भरी हाईवा वाहन सड़क किनारे पलट गई। हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है और चालक भी सुरक्षित बच गया है। बताया जा रहा है,कि हाईवा गिट्टी लेकर भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सड़क के लिए लेकर जा रहा था। हादसे में किसी के हताहत नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली लेकिन सड़क पर गिट्टी के बिखराव होने से आम जनता को परेशानियों का सामना जरुर करना पड़ा।