CG JAGRAN.COM/कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र में बीती रात जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों के जबरदस्त टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। हादसे का लाईव वीडियो सामने आया है,जिसमें साफ साफ दिख रहा है,कि किस तरह कार सवार ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद कार सवार ने कोर्ट की दीवार को भी टक्कर मार दी,जिससे बाउंड्रीवॉल टूट गई। हादसे के दौरान के कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मृतक का नाम रविकांत बंजारे बताया जा रहा है,जो कटघोरा के वार्ड नंबर तीन का निवासी था,वहीं कार चालक भी कटघोरा का निवासी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। कार चालक के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
हरदीबाजार गांव केे बाहर खून से लथपथ घायल अवस्था में मिली स्कूली छात्रा,पानी टंकी से छलांग लगाने की आशंका,पुलिस कर रही है मामले की जांच
October 5, 2024
Check Also
Close