
CG JAGRAN.COM/सक्ति ज़िले में डभरा थाना अंतर्गत पति पत्नी के आपसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। रात नौ बजे के आसपास डभरा के वार्ड नं 6 बंधवा रोड निवासी हुलस साहू द्वारा पत्नी सन्तोषी साहू के बीच जेठ से दूरी बनाकर रहने को लेकर मामूली विवाद हुआ। जिसमें पत्नी सन्तोषी ने के बाएं हाथ के उंगली को मुंह से काट दिया।जिससे पति अत्यधिक क्रोधित हो गया और गुस्से में पत्नी का जोर से गला दबा दिया जिससे पत्नी की मृत्यु हो गई।पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने इसकी जानकारी अपने बड़े भाई को दिया। बड़े भाई प्रह्लाद साहू ने डभरा थाना में पहुंचकर घटना की जानकारी दिया।