CG JAGRAN.COM/पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में सूखे नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया है। पंजाब, यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों की तर्ज पर यहां पर भी एएनटीएफ काम करेगी। इस टीम का फोकस सूखे नशे पर कार्रवाई करना रहेगा। आईजी अजय यादव को एएनटीएफ का चीफ बनाया गया है। पीएचक्यू में आईजी के साथ 20 अधिकारियों की टीम रहेगी। इसके साथ सभी जिलों में भी एएनटीएफ की अलग से टीम होगी। इस टीम में डीएसपी या एएसपी समेत 10 लोग शामिल होंगे। एएनटीएफ नारकोटिक्स से जुड़े सभी मामलों की जांच और कार्रवाई करेगी। एनडीपीएस से जुड़े सभी मामलों की निगरानी पीएचक्यू में बनी टीम करेगी।प्रदेश के हर जिले में उपलब्ध बल से ही एएनटीएफ की टीम का गठन होगा। टीम में एएसपी, एक टीआई, दो एसआई, दो प्रधान आरक्षक और 4 आरक्षकों की नियुक्ति होगी। यह टीम सीधे पीएचक्यू में बनी मॉनीटरिंग टीम को रिपोर्ट करेगी। टीम नशे के कारोबार करने वाले पूरे नेटवर्क को तोड़ने बनाई गई है,जिससे सूखे नशे के कारोबार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा सके।