CG JAGRAN.COM /खनिज विभाग की उदासीनता के कारण जिले में अवैध रेत भंडारण का खेल लगातार जारी है। कोरबा जिले में अवैध रूप से रेत परिवहन और भंडारण करने का कार्य जोरों पर है। कटघोरा के ग्राम जेंजरा में अवैध रूप से हजारों टन अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया है । मंगलवार की दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने बताया कि कटघोरा निवासी अभय गर्ग के द्वारा भंडारण का कार्य किया गया है किसान और जमीन मालिक ने बताया कि बजरंग नाम के व्यक्ति के द्वारा एक से दो ट्रीप रेत गिराने की बात हुई थी मगर यहां पर 10 से 15 दिनों में हजारों टन रेत का पहाड़ बना दिया गया है। अहिरन नदी की का सीना चीर कर रेत का पहाड़ बना दिया गया है बावजूद इसके खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा।
Related Articles
Check Also
Close
-
पत्नी का गला रेतकर पति ने लगा ली फांसी,श्यांग थाना क्षेत्र की घटनाSeptember 17, 2024