CG JAGRAN.COM/कोरबा के कोहड़िया क्षेत्र में रहने वाली एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया,जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम अंचल पटेल था,जो कक्षा पहली की छात्रा थी। बताया जा रहा है,कि रात के वक्त किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका उपचार शुरु करवाया,बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच सकी। मासूम बच्ची की मौत से पूरा परिवार सद्में में डूब गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है। लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Related Articles
60 फिट उंचे हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा युवक,शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे,काफी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे
November 17, 2024