
CG JAGRAN.COM/कोरबा में सीविल लाईन थानांतर्गत घंटाघर बुधवारी मार्ग पर संचालित इसाफ स्मॉल फायनेंस बैंक के कैशियर ने बैंक को चूना लगाते हुए पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गया है। कैशियर विरेंद्र गिरना की शिकायत बैंक के मैनेजर ने सीविल लाईन थाना में दर्ज कराई है,जिसके खिलाफ गुरुवार की सुबह 11 बजे अमानत में खयानत का अपराध कायम कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया,कि आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम ने उड़ीसा स्थित उसके घर पर छापा भी मारा था,लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस उसके मिलने के संभावित ठिकानों पर लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है।