CG JAGRAN.COM/छत्तीसगढ़ के उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा जिला अब धीरे धीरे राखड़ की नगरी के रुप में परिवर्तित होता जा रहा है। जहां तहां राख को फेंकने के कारण इस तरह की स्थिती निर्मित हो रही है। राख की उपयोगिता साबित नहीं होने के कारण ये अब लोगों के लिए जी का जंजाज बन गया है। शहर के झगरहा चौक के मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में राख फेंक दिया गया,जो लोगों के घर तक पहुंचकर उन्हें काफी परेशान कर रहा है। राख के कण लोगों की सेहत को प्रभावित कर रहे हे,जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आक्रोशित लोगों ने झगरहा चौक पर चक्काजाम कर दिया,जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Related Articles
गर्म पानी डालकर नवविवाहिता को जान से मारने की कोशिश,पति,ससुर और जेठ पर आरोप,पुलिस जुटी जांच में
September 4, 2024
अनाथ आश्रम के नाम पर मांग रहे थे चंदा,दस्तावेज और संस्थान निकले फर्जी,दो महिला व एक पुरुष गिरफ्तार,बड़ी घटना को दे सकते थे अंजाम
September 24, 2024