BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

जुराली गांव तब्दील हुआ पुलिस छावनी में,जमीन विवाद के कारण हाईवे का निर्माण कार्य है अधूरा,आंदोलन की आशंका को लेकर भारी पुलिस बल तैनात

CG JAGRAN.COM/दो किमी की जमीन के कारण कोरबा में कटघोरा-पथरापाली राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य अटका पड़ा है। किसानों की मनमानी के कारण सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। मुआवजा को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है यही वजह है,कि किसान जमीन देने में आना कानी कर रहे है। एनएचआई ने कहा है,कि कोर्ट के फैसले के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इधर रविवार को भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन और एनएचआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाईवे की जद में आने वाली जमीन की मार्किंग की। प्रशासन के इस कदम से लोग आंदोलन कर सकते हैं यही वजह है,कि गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button