CG JAGRAN.COM/कोरबा की कुमारी तानिया धीवर ने छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चौम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले का नाम गर्वनित किया है। इस प्रतियोगिता में उनके भाई धैर्य धीवर ने सिल्वर मेडल जीता। तानिया धीवर कल्मीडुग्गू दर्री की निवासी हैं और बिकन ईंग्लिस मीडियम स्कूल, सी एस ई बी दर्री में कक्षा तीसरी की छात्रा हैं। उन्होंने अंडर 21 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता।धैर्य धीवर ने अंडर 23 किलोग्राम वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के जिला अध्यक्ष अखिल अग्रवाल, महासचिव अनिल द्विवेदी, सचिव लोकेश राठौर और राज्य संघ के कोषाध्यक्ष महेश दास उपस्थित थे मंगलवार की दोपहर 1 बजे फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अस बात की जानकारी दी।तानिया धीवर अब नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा के पंचकूला जा रही हैं, जहां 29 नवंबर से राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है।
Related Articles
हरदीबाजार गांव केे बाहर खून से लथपथ घायल अवस्था में मिली स्कूली छात्रा,पानी टंकी से छलांग लगाने की आशंका,पुलिस कर रही है मामले की जांच
October 5, 2024
कवर्धा कांड को लेकर युवक कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन,गृहमंत्री को सदबुद्धी देने किया गया यज्ञ हवन
September 22, 2024