
CG JAGRAN.COM/कोरबा में क्वांर नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पूरे नौ दिनों तक मां आदि शक्ति की पूरे विधी विधान से पूजा अर्चना की गई। कोरबा के प्रसिद्ध शक्ति स्थल मां सर्वमंगला मंदिर भी पूरे नौ दिनों तक श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। इस दौरान हजारों की संख्या में सर्वमनोकामना ज्योत कलश प्रज्जवलित हुए। नवरात्र के अंतिम दिन यज्ञ,हवन व नौ कन्या भोज के साथ ही नवरात्र का समापन हो गया। इस मौके पर सर्वमंगला मंदिर में खास व्यवस्था की गई थी। मां दुर्गा के रुप में कन्याओं को भोजन करवाया गया। इस दौरान मंदिर के तमाम पुरोहित मौके पर मौजूद रहे।