CG JAGRAN.COM/लैब ऑन व्हील्स के उद्घाटन मौके पर श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर लैब ऑन व्हील्स को रवाना किया। इस कार्यक्रम में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला कलेक्टर अजीत वसन्त एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लैब ऑन व्हील्स प्रारम्भ करने का उद्देध्य है कि सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा घर पर ही उपलब्ध कराना। अब लैब ऑन व्हील्स के राइडर्स ग्रामीण क्षेत्र से ब्लड व अन्य जांच के सैंपल लेकर कटघोरा लैब पहुंचेंगे तथा अगले दिन वही राइडर्स रिपोर्ट उनको पहुंचाएंगे। अब ग्रामीणों को महंगे खर्च कर जांच कराने की जरूरत नही होगी। कलेक्टर अजीत बसन्त ने बताया कि यह योजना अभी कोरबा जिले के कटघोरा, पोंडी उपरोड़ा व पाली ब्लॉक के लिए शुरू की गई है। कुछ दिनों बाद पूरे जिले में प्रारम्भ किया जाएगा।
Related Articles
शहर में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोसाबाड़ी चौक पर संचालित दो दुकानों का टूटा ताला,हजारों के माल पर हाथ किया गया साफ
2 weeks ago
होमगार्ड की महिला सिपाही के पति की हत्या का मामला सुलझा,मृतक के साला ने ही वारदात को दिया था अंजाम,शराब का नशा बना घटना की वजह
October 9, 2024