BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

कोरबा जीएम कार्यालय के बाहर श्रमिक संगठनों का धरना प्रदर्शन,एसईसीएल के खिलाफ की गई नारेबाजी

CG JAGRAN.COM.17 सुत्रीय मांगो को लेकर गुरुवार की शाम भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने एसईसीएल जीएम कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। स्थाई व ठेका मजदूरों की सुरक्षा,सीएमपीएफ,नौकरी सहित विभिन्न मांगो को लेकर उनके द्वारा प्रबंधन की खिलाफत की गई। श्रमिक नेताओं ने आरोप लगाया,कि कोल इंडिया स्तर पर नौ सौ करोड़ रुपयों का घोटाला हुआ है,जिससे मजदूरों की पेंशन सुविधा पर खतरा पैदा हो गया है। गुरुवार को हुए धरना प्रदर्शन में कोरबा,गेवरा,दीपका व कुसमुंडा जीएम कार्यालय के बाद धरना प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगो का ज्ञापन प्रबंधन को सौंप गया।

Related Articles

Back to top button