BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

वन विभाग के पिंजरे में फंसा तेंदुआ,लगातार मवेशियों का कर रहा था शिकार

CG JAGRAN.COM/प्रदेश के धमतरी जिले में आतंक का पर्याय बन चुके तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। तेंदुआ को पकड़ने वन विभाग ने पिंजरा लगाया था,जिसमें वह फंस गया। सीतानदी उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र के अरसीकन्हार रेंज में तेंदुआ लगातार सक्रिय था और मवेशियों को अपना शिकार बना रहा था। तेंदुए के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान थे और उसे पकड़ने की मांग कर रहे थे जिस पर वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर उसका रेस्क्यु कर लिया। पशु चिकित्सकों द्वार तेंदुए का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया है।

Related Articles

Back to top button