CG JAGRAN.COM/केंद्र सरकार के खिलाफ भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। एक दिन की हड़ताल कर उन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। बीमा धारकों के हित में उन्होंने एक दिन का विश्राम दिवस मनाया। कोसाबाड़ी स्थित विभागीय कार्यालय के बाहर उन्होंने एक दिन का धरना प्रदर्शन किया। बीमा अभिकर्ताओं का कहना है,कि सरकार साल दर साल सरकारी बीमा धारकों को दिए जाने वाली ब्याज दरों में कटौती कर रही है,जो उनके हित में नहीं है। ऐसा करने से पॉलिसी लेने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है,जिसका बुरा प्रभाव अभिकर्ताओं के हित पर पड़ रहा है।