BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

पाली तानाखार के दौरे पर रही सासंद ज्योत्सना महंत,कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

CG JAGRAN.COM/कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत ने पाली विकासखंड के ग्राम नानबाका, रजकम्मा, नवापारा, भेलवाटिकरा, ढोढकी व ईरफ सहित अनेक ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान रजकम्मा में सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण व ग्राम पंचायत नानबांका में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। सांसद ने ग्रामों में आयोजित जनसंपर्क सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खनिज न्यास, अधोसंरचना मद सहित पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग सहित सांसद मद से ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत कार्यों में तीव्रता लाने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया गया है। सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को धान का समर्थन मूल्य समय पर भुगतान और पूरी-पूरी धान खरीदी की जाए इसके लिए कांग्रेसजन किसानों से सतत संपर्क बनाए रखेंगे। सांसद ने कहा कि तानाखार विधानसभा के दूरस्थ व वनांचल ग्रामों की मूलभूत समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन से वे संवाद बनाए हुए हैं। क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि सजग है। सांसद ने ग्रामीणों की मांग पर अनेक कार्यों की स्वीकृति मौके पर प्रदान करते हुए कहा कि अनेक ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्यों में और भी गति लाने की आवश्यकता है। सांसद के दौरे के दौरान पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा, पीसीसी के महासचिव प्रशांत मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती दिलेश्वरी सिदार, मनोज चौहान, सुरेश गुप्ता,सरपंच केराझरिया सत्यनारायण पैकरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button