BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजन

मंदबुद्धी युवती से सामुहिक दुश्कर्म,दूर के ही तीन रिश्तेदारों ने बनाया हवस का शिकार,तीनों आरोपी गिरफ्तार

CG JAGRAN.COM/प्रदेश के सक्ती जिले में मंदबुद्धी युवती के साथ गैगरेप का मामला सामने आया है। युवती के दूर के ही तीन रिश्तेदारों ने उसकी अस्मत को लूट डाला। बताया जा रहा है,कि आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर सूने मकान में ले गए और शराब का सेवन किया,जिसके बाद उन्होनंे एक एक कर उसके साथ अनाचार किया। घर के बाहर खेल रहे बच्चों ने जब गलत काम देखा तब गांव वालों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने संदीग्ध हालत में पकड़ लिया,जिसके बाद तीनों की धुनाई की गई फिर डायल 112 को सूचना देकर पुलिस को बुलवाकर उनके हवाले कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button