CG JAGRAN.COM/कोर्ट में लंबित पड़े मामलों के निराकरण के लिए आयोजित किए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में करीब दस हजार मामलों का निराकरण कर लिया गया। शुरुआत दौर में लोक अदालत में 10 हजार 700 मामले निपटान के लिए रखे गए थे लेकिन बाद में पांच हजार 4 और मामलों को जोड़ दिया गया इस तरह से 15 हजार 700 मामले लोक अदालत में रखे गए,जिनमें से शाम तक 9 हजार 96 मामलों का निपटारा कर लिया गया। इन मामलों में 1572 मामले न्यायालीन प्रकरण थे जबकि 7524 मामले प्रिलिटीगेशन के थे। आपसी समझौतों के मामलों में तीन करोड़ रुपयों से अधिक के मामलों के मामलों का समझौता हुआ। लंबित मामले आगामी लोक अदालत में रखे जाएंगे।
Check Also
Close