
CG JAGRAN.COM/कोरबा में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल एक बार फिर से खुल गई है। ढोढ़ीपारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मासूम बच्ची की खून की जांच की रिपोर्ट गलत बता दी गई। तुलसी नगर निवासी एक दंपत्ती अपनी मासूम बच्ची की सेहत खराब हाने की स्थिती में उसका उपचार कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां उसकी खून की जांच की गई और उसके शरीर में खून की मात्रा 3 ग्राम होने की रिपोर्ट दी गई और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की सलाह दे दी गई। शरीर में खून की कमी होने की बात सुनकर परिजन घबरा गई और तसल्ली के लिए निजी अस्पताल में एक बार फिर से खून की जांच कराए जहां उसके शरीर में खून की मात्रा 12 ग्राम की रिपोर्ट आई। अस्पताल की इस लापरवाही से परिजन काफी आक्रोशित हैं और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। वहीं प्रबंधन ने इस तकनीकी खराबी होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।