
CG JAGRAN.COM/प्रदेश के बिलासपुर जिले में सोना चमकाने के नाम पर दो युवकों ने एक वृद्ध से डेढ़ तोला सोना की ठगी कर ली। मस्तूरी थाना क्षेत्र के किरारी गांव में यह घटना सामने आई है। बताया जा रहा है,कि दो युवक आभूषण साफ करने के बहाने वृद्ध के घर में घुसे और सोना चमकाने के नाम पर उसे लेकर फरार हो गए। ठगी का शिकार होने के बाद वृद्ध ने पुलिस थाना जाकर पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया। वृद्ध के घर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से ठगों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।