CG JAGRAN.COM/कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत जबरदस्त हादसा हुआ है। पुराना बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन मकान का छत का हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया,जिसकी चपेट में आने से तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों में एक नाबालिग भी शामिल है जिसकी उम्र 17 वर्ष है और उससे जोखिम भरा काम लिया जा रहा था। हादसे के दौरान एक महिला के जांघ में सरिया घुस गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई,जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एक नाबालिग से जिस तरह से जोखिम भरा काम लिया जा रहा था वह भी एक गंभीर प्रशल है।