
CG JAGRAN.COM/कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में पानी की समस्या ने लोगों का काफी परेशान कर रखा है। नगर पलिका परिषद् के वार्ड नंबर सात सुराबाहा में पिछले लंबे समय से इस तरह की समस्या कायम है जिसे दूर करने को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने बुधवार की दोपहर 3 बजे नगर पालिका कार्यालय का घेराव कर दिया। लोगों का आरोप है,कि उनकी समस्या को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है,पिछले लंबे समय से उनके वार्ड में पानी की दिक्कत है। लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर मौजूद इंजीनियर भाग खड़ा हुआ।