CG JAGRAN.COM.कोरबा जिले के उरगा में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक चालक ने आरोप लगाया है की आरटीओ उड़न दस्ता में शामिल अधिकारी कर्मचारी ने उसके साथ न केवल मारपीट किया बल्कि उससे पैसे और मोबाइल भी लूट लिए हैं। कोरबा के बुधवारी बस्ती निवासी अनिल यादव ने बताया कि उसके साथ यह हरकत आरटीओ उड़न दस्ता में पदस्थ एएसआई एम के गुप्ता और गाड़ी चालक लोमस वर्मा ने की है ।अनिल की सूचना पर ट्रक मालिक जब उरगा पहुंचे तो वहां उन्हें उड़न दस्ता दिख गया ।एमके गुप्ता और ट्रक मालिक के मध्य मारपीट को लेकर तीखी बहस हुई
Related Articles
Check Also
Close