CG JAGRAN.COM/कोरबा के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिकअप चालक को बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में लूट लिया गया। बुकिंग के बहाने पिकअप चालक को हरदीबाजार से सिमेंट और सिंटेक्स टंकी लेकर जेवरा जाने बुकिंग किया गया। सामन लेकर युवक और पिकअप चालक जैसे ही सोठी के जंगल पहुंचे वहां पहले से ही घात लगाए 6 युवकों ने चालक को घेर लिया और बंधक बनाकर मारपीट की फिर पिकअप को लेकर फरार हो गए। चालक जैसे-तैसे जंगल से बाहर निकला और एक व्यक्ति से मोबाईल मांगकर अपने घरवालों और डायल 112 को सूचना दी। मामले की शिकायत हरदीबाजार थाना में की गई है।
Related Articles
Check Also
Close