CG JAGRAN.COM/कोरबा की पुलिस ऐसे लोगों की जांच करने में जुट गई है,जो बाहर से कोरबा आते हैं और बिना मुसाफिरी दर्ज कराए इधर उधर घूमते रहते है। त्यौहारी सीजन में इस तरह के लोग बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते है,लिहाजा कोरबा की पुलिस बड़े पैमाने पर मुसाफिरी जांच अभियान चलाकर लोगों की जानकारी ले रहे है। जिले के अलग अलग थाना चौकी क्षेत्र की पुलिस ने एक दिन में अभियान चलाकर कुल 311 लोगों की मुसाफिरी चेक किया। अभियान के तहत अब तक की स्थिती में 2859 लोगों की पहचान की गई है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा जिले के सभी होटल,लॉज और फेरी लगाकर व्यवसाय करने वालों से पूछताछ की।
Related Articles
मनमानी पर उतरा एसईसीएल प्रबंधन,खदान विस्तार के लिए गांव खाली कराने काटा बिजली कनेक्शन,लोगों की धार्मिक आस्था को भी पहुंचाया ठेंस
1 week ago
ब्लैकमेल कर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार,कोविड के समय पीड़िता के पति की हो गई थी मृत्यु
November 18, 2024