CG JAGRAN.COM/कोरबा में सर्वमंगला थानांतर्गत बरामपुर शराब भट्टी के पास राजू काबड़ी के पीछे डंपिंग नाला के समीप पुलिस ने लावारिस हालत में भारी मात्रा में कबाड़ व इलेक्ट्रॉनिक तराजु को जप्त किया है। सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तब वहां भारी वाहन के जले हुए फिल्टर के टीना कबाड़ व इलेक्ट्रॉनिक तराजु मौजूद था,जिसकी मात्रा करीब दो टन थी। पुलिस ने धारा 28 के तहत कबाड़ को जप्त कर लिया है। कबाड़ किसका था,इस संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।