CG JAGRAN.COM/कोरबा की बालको पुलिस ने भदरापारा निवासी मुकेश जायसवाल की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है,मुकेश की हत्या किसी और ने नहीं बल्की उसके ही साथी सतीश काठले ने की थी फिर साक्ष्य छिपाने की मंशा से शव को पेट्रोल से जला दिया था। पूछताछ के दौरान बात सामने आई,कि मृतक का आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। घटना दिनांक को दोनों ने साथ में बियर पिया इस दौरान सतीश ने मुकेश को पत्नी से दूर रहने को कहा,लेकिन मुकेश नहीं माना,जिसके बाद आवेश में आकर सतीश ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी फिर बाइक की टंकी से पेट्रोल डालकर उसके चेहरे व अन्य हिस्से को जला दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू सहित अन्य सामान बरामद कर लिए है।