
CG JAGRAN.COM/कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत राताखार शराब दुकान के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। घटना में कार सवार दंपत्ति, चालक और एक बच्चा घायल हुआ है। बताया जा रहा है,कि कार चालक बिलासपुर से कोरबा आ रहा था,इसी दौरान हादसा हो गया। घायलों को उपचाल के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है,जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है,कि हादसा शुक्रवार की तड़के घटित हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।