
CG JAGRAN.COM/सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की मौजूदगी जांचने की मंशा से जांजगीर जिले में एसडीएम ने अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान अस्पताल के दो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए,लिहाजा एसडीएम ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों डॉक्टरों के नाम डॉली साहू और ललिता टोप्पो है। जिनके अस्पताल से नदारद रहने की लगातार शिकायतें मिल रही थी,जिसके आधार पर एसडीएम ने अस्पताल का निरिक्षण किया जहां सारी वास्तविकता सामने आ गई।