BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

सरईश्रृंगार गांव का एसईसीएल कर रहा अधिग्रहण,नहीं दी सूचना,पेश आएगी कई समस्याएं

CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले के ग्राम पंचायत सरईश्रृंगार में रहने वाले इन दिनों काफी परेशान है। उनकी परेशानी की वजह पंचायत में मौजूद निजी जमीन की खरीदी-बिक्री,रजिस्ट्री,नामांतरण और बंटवारा का काम बंद हो जाना है। ग्रामीणों ने बताया,कि कोयला खदान के विस्तार के लिए एसईसीएल उनकी गांव की जमीन का अधिग्रहण कर रहा है,लेकिन उसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। जमीनों को अभी तक ना तो बंटवारा हुआ है और ना ही नामांतरण,ऐसे में अधिग्रहण के बाद नौकरी और मुआवजा के लिए परिवार में झगड़े की नौबत आ जाएगी,लिहाजा उन्होंने कलेक्टर से इस मामले में हस्तक्षेन करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button