
CG.JAGRAN.COM/कोरबा में एसईसीएल प्रबंधन खदान विस्तार के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। प्रबंधन को आम जनता के हितों से कोई भी मतलब है। इस बात का जीता जागता उदाहरण गेवरा प्रभावित क्षेत्र अमगांव में देखने को मिला है,जहां प्रबंधन लोगों के हितों से खिलवाड़ कर जबरन गांव को खाली करवा रहा है। नौकरी,मुआवजा और बसाहट दिए बगैर वो गांव को खाली करवा रहा है। कलेक्टर और एसडीएम का भय दिखाकर प्रबंधन जबरन क्षेत्र को खाली करा रहा है। हद तो तब हो गई जब प्रबंधन ने गांव की बिजली काट दी। बिजली विभाग एसईसीएल के ईलाके में नहीं आता बावजूद इसके मनमाने तरीके से कनेक्शन का विच्छेदन कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया,कि प्रबंधन के लोग गांव में मौजूद जैतखाम को भी नुकसान पहुंचाया है।