
CG JAGRAN.COM/प्रदेश के जांजगीर जिले में चलती ट्रक में आग लगने के कारण अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। चांपा के पीआईएल रोड बेलदारपारा के पास यह घटना घटी। ट्रक में आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है,कि ट्रक राखड़ खाली कर लौट रहा था इसी दौरान वाहन में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों से घिर गया। चालक ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पीआईएल के दमकल वाहन ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।