
CG JAGRAN.COM/प्रदेश के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राहर की हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने वारदात के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देर रात हैदराबाद से उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पत्नी को कल शाम कांकेर से हिरासत में लिया था,जिससे पूछताछ जारी है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।