CG JAGRAN.COM/कोरबा में सीविल लाईन थानांतर्गत सोमवार की सुबह खरमोरा स्वागत द्वारा के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जबकि लोगों की नजर एक दुकान के पास मृत हालत में पड़े एक गौमाता पर पड़ी। गौमाता बांस की रेलिंग से फंसी हुई थी और उसके शरीर पर जख्म के निशान मौजूद थे। गौमाता की यह दशा देखकर लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। सूचना मिलते ही सीविल लाईन पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। लोगों को शक है,कि किसी ने गौमाता को मारकर फेंका है। पुलिस ने बताया,कि गौमाता के शव को पीएम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है,पीएम रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।