CG JAGRAN.COM/कोरबा के लक्ष्मण बन तालाब में रहने वाला एक परिवार पिछले दो दिनों से काफी परेशान है। उनकी परेशानी की वजह घर की बेटी का लापता हो जाना है। कोतवाली थाना में शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया,कि शुक्रवार सुबह छठ पूजा के मद्देनजर किशोरी को छोड़कर पूरा परिवार घाट गया हुआ था,वापस आने पर वह घर पर नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरे की जांच कराने पर पता चला,कि उसे आखिरी बार रेलवे स्टेशन में देखा गया है। परिजन किशोरी की सलामती को लेकर काफी परेशान है। वे चाहते हैं,कि पुलिस जल्द से जल्द उसका पता लगाए।
बाईट: