CG JAGRAN.COM/शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने हैदराबाद मसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राकेश कुर्रे है,जो मूल रुप से कोरबा का निवासी है,लेकिन काम हैदराबाद में करता है। कोरबा में रहते हुए आरोपी ने किशोरी को अपने झांसे में लिया और कई बार उसके साथ अनाचार किया। इस बीच किशोरी ने शादी करने का दबाव बनाया तब वह हैदराबाद फरार हो गया। किशोरी व उसकी मां की शिकायत के आधार पर हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की और हैदराबाद से उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
Related Articles
पक्की ईंटो से बन रहा मजबूती वाला घर, पहाड़ी कोरवा बुधवारी बाई को अब नहीं लगेगा डर, अब डर के साये में नहीं, चैन से रह पाएंगी बुधवारी बाई
2 weeks ago
शिक्षक भर्ती का मामला आया विवादों में,जिला शिक्षाधिकारी से की गई शिकायत,शिक्षाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
November 15, 2024
Check Also
Close